Current Affairs For UPSC, SSC, IBPS, CDS 04/01/2018

1. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने 6 नए सदस्‍यों को शामिल किया

  • संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने छह नए गैर-स्थाई सदस्यों - भूमध्‍यरेखीय गिनीआइवरी कोस्टकुवैतनीदरलैंड्सपेरू और पोलैंड को शामिल किया है।
  • उन्हें 193 सदस्यीय महासभा द्वारा दो वर्षों के लिए चुना गया है।
  • उमरोव द्वारा आयोजित एक समारोह में छह नए सदस्य देशों के ध्‍वज परिषद चेंबर्स के बाहर स्थापित किए गए।
नोट:
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य हैं जिनमें से पांच (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और संयुक्‍त राज्य अमेरिका) स्थाई सदस्यता और वीटो पॉवर रखते हैं।
  • मिस्र, जापान, सेनेगल, युक्रेन और उरुग्वे ने पिछले वर्ष अपनी सदस्‍यता पूरी की थी, जबकि नीदरलैंड दो देशों की साझा सदस्‍यता अवधि को पूरा करते हुए इटली के स्‍थान पर शामिल हुआ था।

2. पाकिस्‍तान स्‍टेट बैंक ने द्विपक्षीय व्‍यापार एवं निवेश की गतिविधियों के लिए चीनी मुद्रा युआन के उपयोग की अनुमति दी

  • पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान ने निर्यात एवं वित्तपोषण संबंधी लेन-देन के लिए चीनी मुद्रा युआन की अनुमति दी है।
  • पाकिस्तान और चीन के सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र दोनों के उद्यम द्विपक्षीय व्यापार और निवेश गतिविधियों के लिए युआन का चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
  • मौजूदा विदेशी मुद्रा नियमों के अनुसार, चीनी मुद्रा युआन, पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा लेन-देन को निरुपित करने के लिए एक स्वीकृत विदेशी मुद्रा है।
  • अब, पाकिस्तानी स्टेट बैंक ने चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश के लिए पाकिस्तान में युआन के उपयोग हेतु कईं कदम उठाए हैं।

3. 4 जनवरी: विश्व ब्रेल दिवस

  • विश्व ब्रेल दिवस को हर साल 4 जनवरी को लुई ब्रेल की जयंती के लिए मनाया जाता है।
  • वह ब्रेल लिपि या ब्रेल कोड के आविष्कारक थे।
  • ब्रेल एक स्पर्शलेखन लेखन प्रणाली है जो दृष्टिबीरहित लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।
नोट:
  • मूल स्लेट और स्टाइलस के साथ ब्रेल लिख सकते हैं या एक ब्रेल लेखक पर टाइप कर सकते हैं, जैसे कि एक पोर्टेबल ब्रेल नोटेटर या कंप्यूटर जो ब्रेल एम्बॉसर के साथ प्रिंट करता है।

4. मंत्रिमंडल ने स्‍थल सीमा पार करने से संबंधित भारत-म्‍यांमार समझौते को मंजूरी दी

  • केंद्र सरकार ने भारत और म्यांमार के बीच ‘सीमा पार करने’ (Land Border Crossing)संबंधी समझौते को मंजूरी प्रदान की है।
  • यह समझौता सामान्यतः दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पहले से ही मौजूद निशुल्‍क संचलन अधिकारों के विनियमन और अनुरूपता को सक्षम बनाएगा।
  • यह वैध पासपोर्ट और वीजा के आधार पर लोगों की आवाजाही को भी सुविधाजनक बनाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं सामाजिक संपर्क बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
  • इससे म्यांमार के लोगों और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों के बीच संपर्क एवं परस्‍पर बातचीत बढ़ने की भी उम्‍मीद है।

5. बी.एस.एन.एल ने एन.आर.आई, वृद्ध एवं शारीरिक रूप से विकलांग व्‍यक्‍तियों के लिए सिम का ऑनलाइन सत्‍यापन आरंभ किया

  • भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल) ने प्रवासी भारतीयों, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्‍तियों के लिए मोबाइल कनेक्‍शन का आधार आधारित ऑनलाइन सत्यापन आरंभ किया है।
  • अब, शारीरिक रूप से विकलांग लोग और प्रवासी भारतीय जिनके पास आधार संख्या नहीं है या जिनके पास बॉयोमीट्रिक आई.डी है लेकिन उनका मोबाइल नंबर ‘यूनीक आइडें‍टीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया’(Unique Identification Authority of India (UIDAI)) के साथ पंजीकृत नहीं है, इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • यह एक आसान पुर्नसत्‍यापन प्रक्रिया है और इस वेब आधारित आवेदन का उपयोग घर से ही किया जा सकता है।
नोट:
  • उपयुक्‍त श्रेणी में बी.एस.एन.एल ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को पुर्नसत्‍यापित कर सकते हैं जहां प्रक्रिया के लिए लिंक दिया गया है।
  • वे अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को दर्ज करके उस नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।

6. महाराष्‍ट्र में अब खुले में शौच करते पाए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना देना होगा

  • शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी महाराष्‍ट्र शासकीय निर्णय (जी.आर) के अनुसार, राज्य सरकार ने खुले में शौच करते पाए जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है।
  • अब से, सड़कों एवं राजमार्गों पर कचरा, गंदगी या अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्थान को 150 रूपये से 180 रूपये तक का जुर्माना भरना होगा।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले किसी भी व्यक्‍ति को 100 से 200 रुपये तक का जुर्माना, जबकि सार्वजनिक स्‍थानों में मूत्र त्‍याग करते पाए जाने पर 100 से 200 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 1 अक्टूबर, 2017 को पूरे शहरी महाराष्‍ट्र को खुले में शौच मुक्‍त(open defecation-free) घोषित किया था।
नोट:
  • जी.आर. को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

7. सरकार ने 90% अनाज एवं 20% चीनी उत्‍पादों की जूट सामग्री में पैकेजिंग को अनिवार्य किया

  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति(Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA)) ने जूट वर्ष 2017-18 (1 जुलाई, 2017 से 30 जून, 2018 तक) के लिए खाद्यान्न एवं चीनी के उत्‍पादों की जूट सामग्री में अनिवार्य पैकेजिंग हेतु अनुमोदन जारी किया है।
  • यह अनुमोदन 90% खाद्यान्‍नों और 20%चीनी उत्पादों की जूट बैग में पैकेजिंग को अनिवार्य बनाता है।
नोट:
  • यह निर्णय देश के पूर्वी एवं उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्रों विशेषकर पश्‍चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा में स्थित किसानों और श्रमिकों के लिए लाभकारी होगा।

8. महाराष्‍ट्र सरकार ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के कार्यान्‍वयन के लिए अधिसूचना जारी की है

  • महाराष्‍ट्र सरकार ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम2013 के कार्यान्वयन के लिए एक प्रशासनिक ढांचा बनाने हेतु एक अधिसूचना जारी की है।
  • राज्य खाद्य आयोग को परिवाद या शिकायतों पर प्रत्‍यक्ष तौर पर सुनवाई करने का अधिकार प्राप्‍त होगा।
  • आयोग के पास किसी भी स्टॉक और डिलीवरी केंद्र, उचित मूल्य की दुकानों, स्कूल, आंगनवाड़ी या स्थानीय प्राधिकरण की जांच और मुआयना करने की शक्‍ति भी होगी।
  • शिकायत निवारण तंत्र में टोल फ्री नंबर सहित कॉल सेंटर आधारित हेल्पलाइन शामिल होंगी।
  • जिला शिकायत निवारण अधिकारी को अधिकृत अनाज या भोजन के वितरण से संबंधित सुनवाई, प्राप्‍त शिकायतों का निपटान करने या अपनी ओर से कार्रवाई करने का अधिकार होगा।

9. सरकार ने चुनावी धन को स्‍वच्‍छ करने के उद्देश्‍य से चुनावी बॉन्‍ड योजना को अंतिम रूप दिया

  • केंद्र सरकार ने देश में चुनावी धन व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के उद्देश्य से चुनावी बॉन्‍ड योजना (Electoral Bonds scheme) को अंतिम रूप दिया है।
  • बांड जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में दस दिनों के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं से खरीदे जा सकेंगे।
  • ये एक हजार, दस हजार, एक लाख, दस लाख, और एक करोड़ रुपए के गुणज में उपलब्ध होंगे।
  • चुनावी बांड पर प्राप्‍तकर्ता का नाम नहीं होगा और इसे केवल एक अधिकृत बैंक खाते के माध्यम से ही भुनाया जा सकेगा।
नोट:
  • बांड, वचन पत्र (promissory note) के रूप में एक वाहक (bearer) दस्‍तावेज होगा और एक ब्याज मुक्‍त बैंकिंग साधन होगा।
  • इनकी अवधि केवल 15 दिनों की होगी, जिसके दौरान इसका उपयोग केवल पंजीकृत राजनीतिक दलों को दान करने के लिए किया जा सकता है।

10. कर्नाटक सरकार देश में ‘सबसे बड़ा’ बी2बी ट्रैवल इवेंट आयोजित करेगी

  • कर्नाटक राज्य सरकार के अनुसार, देश का सबसे बड़ा B2B ट्रैवल इवेंट 'कर्नाटक इंटरनेशनल ट्रैवल एक्सपो' (Karnataka International Travel Expo (KITE)) 28 फरवरी से कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम में 25 देशों से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • कार्यक्रम में कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपये का बजट खर्च होने की उम्मीद की जा रही है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्नाटक को वैश्‍विक स्‍तर पर पेश करना और राज्य वन्‍यजीव, लग्‍जरी और साहसिक स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों और यूनेस्को के विश्‍व विरासत स्थलों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए पर्यटक आगमन में वृद्धि करना है।

11. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने जामनगर में दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनरी ऑफ-गैस क्रैकर का शुभारंभ किया

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आर.आई.एल) ने जामनगर, गुजरात में दुनिया के सबसे बड़े ‘रिफाइनरी ऑफ-गैस क्रैकर’ का शुभारंभ किया है।
  • इस रिफाइनरी में कईं संबद्ध प्‍लांट एवं उपयोगिता के साथ 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता होगी।
  • फीडस्टॉक के रूप में जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की दो रिफाइनरियों से ऑफ-गैस का इस्तेमाल होता है।

"आज का विचार"

 "हम जिस चीज़ की तलाश कहीं और कर रहे होते हैं वह हो सकता है कि हमारे पास ही हो।"

 >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

Join Facebook Page 

No comments

Theme images by Deejpilot. Powered by Blogger.