Current Affairs For UPSC SSC CDS GOVT JOBS December 21/12/2017

1. न्‍यायमूर्ति साल्‍वी ने एन.जी.टी के कार्यवाहक अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

  • न्‍यायमूर्ति उमेश दत्‍तात्रेय साल्वी (न्यायिक सदस्य, एन.जी.टी) ने न्‍यायमूर्ति ‘स्वतंत्र कुमार’ की सेवानिवृत्ति के पश्‍चात राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण (National Green Tribunal (NGT)) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला।
  • वह नए अध्यक्ष की नियुक्‍ति या अपनी सेवानिवृत्ति तक कार्यभार संभालेंगे।
  • न्यायमूर्ति साल्वी को अगस्त, 1993 में मुंबई के शहरी नागरिक एवं अतिरिक्‍त सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया गया था।
  • न्यायमूर्ति साल्‍वी को 14 फरवरी, 2013 को राष्‍ट्रीय हरित न्‍यायाधिकरण (एन.जी.टी) के एक न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्‍त किया गया था।
नोट:
  • न्यायाधिकरण को ‘पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्‍न’ एवं ‘विशिष्‍ट गतिविधि के कारण पर्यावरण हानि’ (जैसे प्रदूषण) के मामलों पर मूल अधिकार प्राप्‍त हैं।

2. पंजाब के मुख्‍यमंत्री ने अवैध निर्माण की जांच के लिए ऐप लॉन्‍च किया

  • पंजाब के मुख्यमंत्री ‘अमरिंदर सिंह’ ने अनधिकृत निर्माण की जांच के लिए एक मोबाइल ऐप ‘पी.यू.डी.ए-यू.सी.आई.सी’ (अनधिकृत निर्माण और अवैध कालोनियों) का शुभारंभ किया है, और भूमि उपयोग में परिवर्तन को ऑनलाइन जारी करने के लिए आवास विभाग के एक नए वेब पोर्टल का भी अनावरण किया है।
  • इस ऐप की सहायता से, क्षेत्रीय कर्मचारी वर्ग और जनता उसी स्थान से किसी भी अनधिकृत निर्माण की तस्वीरें लेकर उन्‍हें आगे की कार्यवाही के लिए अपलोड करने में सक्षम होगी।
  • यह ऐप किसी भी निर्माणकारी अवैध निर्माण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही करेगा और वेब पोर्टल सरलता से भूमि उपयोग में बदलाव की सुविधा प्रदान करेगा और नागरिकों को ऐसे किसी भी परिवर्तन की पहचान करने में सहायता करेगा।
  • यह सैटेलाइट और जियो टैगिंग आधारित ऐप, किसी विशेष स्थान का अद्वितीय विवरण प्रदान करेगा, जिससे किसी भी निर्माणकारी अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने में सहायता होगी।

3. कश्‍मीर घाटी में ‘चिल्‍लई कलां’ आरंभ

  • आज, ‘चिल्लई कलां’ (Chillai Kalan) के नाम से प्रसिद्ध कड़ाके की ठंड वाले पारंपरिक 40 दिनों की लंबी अवधि कश्‍मीर घाटी में प्रारंभ हो गई है।
  • चिल्लई कलां, 21 दिसंबर से शुरू होने वाले चालीस अत्यंत ठंडे दिनों की अवधि को कहते हैं।
  • यह वह तारीख है जिस पर उत्तरी गोलार्ध मेंशीतकालीन संक्रांति (दक्षिणायन) मनाई जाती है।
  • इस अवधि के दौरान तापमान सामान्यतः बहुत कम, अक्सर शून्य डिग्री सेल्सियस के पास या उससे कम होता है।
  • चिल्लई कलां, ‘चिल्‍लई खुर्द’ (Chillai Khurd) की 20 दिनों की अवधि और ‘चिल्लई बाचा’(Chillai Bacha) की 10 दिनों की अवधि के बाद आती है।

 4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के पहले राष्‍ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना को मंजूरी दी

  • प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने मानव संसाधन और कुशलता निर्माण के लिए वड़ोदरा (गुजरात) में पहले राष्‍ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्‍वविद्यालय(National Rail and Transport University (NRTU)) की स्‍थापना हेतु रेलवे की परिवर्तनकारी पहल को मंजूरी प्रदान की है।
  • यह अभिनव विचार, नए भारत के रेल एवं परिवहन क्षेत्र के परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक सिद्ध होगा।
  • विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना, यू.जी.सी (विश्‍वविद्यालय माने गए संस्थान) विनियम, 2016 के अनुसार डीम्‍ड टू बी यूनिवर्सिटी (Deemed to Be University) की डी नोवा श्रेणी के तहत की जाएगी।
  • कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी का गठन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाएगा जो प्रस्तावित विश्‍वविद्यालय की प्रबंधकीय कंपनी होगी।
  • पहला शैक्षणिक कार्यक्रम जुलाई, 2018 में जारी किया जाएगा।

5. भारतीय नौसेना ने ओमान की नौसेना के साथ नौसैनिक अभ्‍यास का आयोजन किया

  • भारतीय नौसेना ने ओमान की नौसेना के साथ द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के लिए एक पनडुब्बी और लंबी दूरी तक निगरानी करने वाले समुद्री विमान ‘पी8आई’ (P8I) को तैनात किया है।
  • भारतीय नौसेना ने द्विपक्षीय अभ्यास 'नसीम अल बहर' (Naseem Al Bahr) या 'सी ब्रीज़(Sea Breeze) के लिए जहाज त्रिकंद(Trikand) और तेग (Teg) को ओमान में तैनात किया है।
  • रॉयल नेवी ऑफ ओमान के साथ भारतीय नौसेना का पहला अभ्यास वर्ष 1993 में आयोजित किया गया था और यह वर्ष भारतीय नौसेना – रॉयल नेवी ऑफ ओमान के बीच द्विपक्षीय अभ्यास का 24 वां वर्ष है।
  • वेस्टर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल ‘गिरीश लूथरा’ इस द्विपक्षीय अभ्‍यास के साक्षी के रूप में 21 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2017 तक ओमान जा रहे हैं।

6. सेबी ने एफ.पी.आई निवेश की सीमा में वृद्धि की

  • पूंजी बाजार नियामक ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड’

    (Securities and Exchange Board of India (SEBI)) ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में निवेश की सीमा अगले महीने से 91 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर दी है।
  • वर्तमान में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए निवेश की सीमा 89 लाख करोड़ रुपये है।
  • यह कदम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा देश के पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों के निवेश को बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है।
नोट:
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारत में प्रतिभूति बाजार हेतु नियामक है।
  • इसकी स्‍थापना वर्ष 1988 में की गई थी और इसे वैधानिक शक्‍तियां, सेबी अधिनियम, 1992 के माध्यम से 30 जनवरी, 1992 को दी गईं।

7. यू.के.: डेमियन ग्रीन ने मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दिया

  • डेमियन ग्रीन (61 वर्ष) ने मंत्री-संबंधी संहिता के उल्लंघन की एक जांच के फलस्‍वरूप, ब्रिटेन मंत्रिमंडल से अपने प्रथम सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया।
  • ग्रीन ने, एक संसदीय जांच में यह पाए जाने के बाद कि उन्होंने वर्ष 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स के कार्यालय में एक कंप्यूटर पर पोर्नोग्राफी देखे जाने के दावों के बारे में गलत और भ्रामक बयान के जरिए मंत्री-संबंधी आचार संहिता का उल्लंघन किया था, इस्‍तीफा दे दिया।

8. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत एवं क्‍यूबा के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की

  • प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में भारत और क्यूबा के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) के लिए कार्योत्‍तर (ex-post-facto) प्रस्ताव प्रदान किया है।
  • इस समझौता ज्ञापन के सहयोग के विस्तृत विवरण और कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक संयुक्‍त कार्य समूह (Joint Working Group (JWG)) की स्थापना की जाएगी।
  • इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर, इस वर्ष 6 दिसंबर को नई दिल्ली में किए गए थे।

9. वॉशिंगटन प्रांत की ‘श्री सैनी’ ने ‘मिस इंडिया यू.एस.ए 2017’ का ताज हासिल किया

  • नस्‍लीय भेदभाव के खिलाफ अभियान चला रहीं श्री सैनी (वाशिंगटन निवासी) को न्यू जर्सी के एडीसन में रॉयल अल्बर्ट्स पैलेस में ‘मिस इंडिया यू.एस.ए 2017’ का ताज पहनाया गया।
  • कनेक्टिकट की प्राची सिंह को सौंदर्य प्रतियोगिता का उप-विजेता घोषित किया गया।
  • कैंसर सर्जन ‘कविता मल्होत्रा ​​पट्टानी’(फ्लोरिडा) को ‘मिसेस इंडिया यू.एस.ए 2017’घोषित किया गया।
  • न्यू जर्सी की ‘स्वप्‍ना मन्‍नाम’ (17 वर्ष) को ‘मिस टीन इंडिया यू.एस.ए 2017’ का ताज पहनाया गया।

10. मेसी ने रोनाल्‍डो को पीछे छोड़ते हुए ‘ला लीगा’ के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का पुरस्‍कार हासिल किया

  • एफ.सी बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी सुपरस्‍टार ‘लियोनेल मेसी’ (30 वर्ष) को फुटबॉल सत्र 2016-17 के लिए ‘ला लीगा’ के शीर्ष स्कोरर एवं सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • मेसी ने ला लीगा लीग के पिछले सत्र में खेलते हुए 37 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करके अपना चौथा पिचीची अवार्ड (Pichichi award) अर्जित किया।
  • अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के बाद दूसरे स्‍थानपर लॉस ब्लैंकोस के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो रहे, जबकि पेरिस सेन्ट के जर्मन खिलाड़ी नेमार, तीसरे स्थान पर रहे।

"आज का विचार"

“अपनी वाणी को जितना हो सके निर्मल और पवित्र रखें, क्योंकि संभव है कि कल आपको उन्हें वापस लेना पड़ सकता है।'

 >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>


JOIN FACEBOOK PAGE ¬¬

No comments

Theme images by Deejpilot. Powered by Blogger.